एक महिला ने अपनी पड़ोसन से बेहद भेद-भरे स्वर में अपना दु:ख बताते हुए कहा-
बहन, मेरा शौहर हर शाम को घर आता है तो मुझे उसकी शर्ट पर कभी गुलाबी, कभी
सुर्ख निशान नजर आते हैं। वह भी शर्ट के कंधों और कालर पर। जब मैं अपने शौहर
से इस बारे में पूछताछ करती हूं तो वह हमेशा टालते हुए कहते हैं – यह टमाटर की
चटनी के दाग हैं। तुम ही बताओ बहन, अगर तुम्हारा शौहर ऐसा करे तो तुम क्या
करोगी?
दूसरी महिला ने ताव में भरकर कहा -सबसे पहले तो मैं उस टमाटर को तलाश करूंगी।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
एक युवक की नई-नई शादी हुई। नास्ते के समय उन्होंने सभी को बारी-बारी से नमस्ते
की। यहां तक कि ससुराल में बर्तन मांजने वाली को भी। सालियां इस बात को ले
उडीं- वाह जीजाजी ! महरी को भी नमस्ते दाग दी।
शान्त स्वर में युवक ने समझाया – ‘इसके दो कारण हैं, एक तो यह कि मैं इन्सान-
इन्सान में भेद नहीं रखता और दूसरा यह है कि घर से चलते समय मम्मी ने समझा
दिया था कि ससुराल में सबको नमस्ते कर लेना, न जाने कौन टीके के पांच रुपये दे
जाए।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
एक ही चाल में रहने वाली सात स्त्रियों में झगडा हो गया और इस सीमा तक बढा कि
मामला अदालत तक जा पहुंचा। जब मुकदमें में आवाज लगी तब सबने जज के सामने
भीड लगा ली, और अपनी-अपनी कहने लगीं। कुछ क्षणों के लिए जज भी बौखला
गया।
स्त्रियों की चीखो-पुकार वहां मचती रही।
आर्डर-आर्डर ! जज ने हथौडा कई मेज पर मारा।
जब शांति हो गई, तब जज ने कहा – सबसे पहले, सबसे अधिक आयु की स्त्री
अपनी बात सुनाये।
और मुकद्दमा समाप्त हो गया।😜😂😂😂😛🤣