मजेदार जोक्स: एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है

टीचर: एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी?

राघव: एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी।

बच्चे की बात सुनकर टीचर बेहोश..!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा, और न जाने कहां-कहां घुमाते थे..

शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते…!

राघव: क्या तुमने कभी किसी को चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,

जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं

और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं

राघव: तुम मेरी जिंदगी हो…

और लानत है ऐसी जिंदगी पर…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राघव-एक किस कर लूं क्या

लड़की-नहीं पहले मेरी बात सुनो

लड़की-जानू मुझे नया लैपटॉप दिला दो ना

राघव-क्यों पुराना वाला कहां गया

लड़की-पुराना वाला नया फोन दिला रहा है

राघव अब तक बेहोश है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

घर से भागी बेटी के लौटने पर गुस्से में मां बोली…

मां-कलमुंही, अब क्या लेने आई हो?

लड़की: आपकी बनारसी साड़ी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: गांव की सीमा ने तेजी से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *