मजेदार जोक्स: एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे

एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया

वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये

और बोला –

भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ?

दुकानदार – नहीं है

आदमी – अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो

कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

महाकंजूस सेठ अपने बच्चों से बोला,

कंजूस – जो आज शाम खाना नहीं खायेगा
उसे मैं 10 रुपये दूंगा

तीनों बेटे 10-10 रुपये लेकर बिना खाना खाये सो गए

कंजूस सुबह बोला –

अब जो 10 रुपये देगा
केवल उसी को नाश्ता मिलेगा

बच्चे परेशान
ये बाप है या नरेंद्र मोदी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सुबह सुबह फेरी वाला आवाज लगा रहा था

“चाकू छुरियां तेज करा लो,
चाकू छुरियां तेज करा लो

महिला – भइया अक्ल भी तेज करते हो क्या ?

फेरी वाला – हां बहन जी,
अक्ल हो तो ले आइये😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बबलू बाल कटाने गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *