राजनाथ सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल जायेगा गुजरात, नई सरकार के गठन में होगी भूमिका

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद नये विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केन्द्र से वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक दल भेजने का फैसला किया है।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने यहां बताया कि पार्टी संसदीय दल की बैठक में गुजरात में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुण्डा को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

केन्द्रीय पर्यवेक्षक अहमदाबाद जाकर वहां होने वाली पार्टी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। समझा जाता है कि गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को ही नेता चुना जा सकता है। वह घटलोदिया विधानसभा सीट से करीब दो लाख मतों के अंतर से विजयी हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में दिये गये भाषण से भी ऐसे ही संकेत निकले हैं। गुजरात में नयी सरकार का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह साेमवार 12 दिसंबर को होगा।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: द्रौपदी मुर्मू की लोक सेवकों को सीख, गोपनीयता-क्षमता और अनुशासित आचरण हैं आभूषण

Leave a Reply