मजेदार जोक्स: एक पुलिस वाले ने रात के वक्त

एक पुलिस वाले ने रात के वक्त एक शराब पिए रोहन को रोका और पूछा

कहां जा रहे हो?

रोहन – मैं नशे से होने वाले नुकसान पर एक लेक्चर सुनने जा रहा हूं।

इस वक्त इतनी रात गए किसका लेक्चर है? पुलिस वाले ने पूछा।

रोहन – ‘मेरी पत्नी और सास का।‘😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मैंनेजर ने अपने एक कर्मचारी के पिता को बुलाकर कहा- आपका लड़का

ऐसे काम कर रहा है, जैसे दस वर्ष से नौकरी कर रहा हो।

कर्मचारी के पिता ने पूछा- क्या वह इतने कम दिनो में ही अच्छा काम

करना सीख गया है?

‘जी नहीं, वह इतना अधिक आलसी हो गया है।‘ मैंनेजर ने जवाब दिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आगरा से पागलो को हवाई जहाज में बिठाकर दिल्ली लाया जा रहा था।

पागल जहाज में हुड़दंग मचा रहे थे। उनमें से एक तो पायलट के कैबिन

में घुस गया और बोला, उठो जहाज मैं चलाऊंगा। पायलट ने हट्टे-कट्टे

पागल से उलझना ठीक न समझा और उससे कहा, ‘अगर तुम शोर मचा

रहे इन लोगो को शान्त कर दो तो मैं तुम्हें जहाज चलाने दूंगा।‘ पागल

कैबिन में चला गया और तीन-चार मिनट बाद आकर बोला, ‘लो शान्ति

हो गई है अब मुझे जहाज चलाने दो।‘ पायलट ने देखा सचमुच कोई

आवाज नहीं आ रही थी। उसने पागल से पूछा, ‘यह तुमने कैसे किया?‘

पागल बोला, ‘कुछ खास नहीं। जहाज उड़ रहा था मैंने उसका दरवाजा

खोलकर उनसे कहा उतरो हवाई अड्‌डा आ गया है और वे सब उतर गए।‘😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: शाम ढल चुकी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *