मजेदार जोक्स: एक नवविवाहित जोड़ा एक बार बस से

एक नवविवाहित जोड़ा एक बार बस से मेरठ जा रहा था। बस में भीड़
बहुत थी। मियां बार-बार एक खूबसूरत लड़की से सटे जा रहे थे। बीवी को
उनकी हरकत बुरी लगी। थोड़ी देर बार लड़की तेजी से घूमी और मियां को
एक जोरदार चांटा मारते हुए बोली, ‘लो लड़कियो को चुटकी काटने का
मजा चखो।’ मियां हक्के-बक्के रह गए। जब वे बस से उतरे तो बीवी से
बोले, ‘सुनो, उसे चुटकी मैंने नहीं काटी थी।’
‘हां, मैं जानती हूं क्योंकि वो चुटकी मैंने काटी थी।’ बीवी मुस्कराते हुए
बोली।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नवविवाहित जोड़े ने शादी के बाद यह तय किया कि जब कभी उनके बीच
एक दूसरे को धोखा देने की नौबत आएगी तो वे बक्से में अपनी गोल्फ
की एक बॉल रख दिया करेगे। तीस साल बाद जब बक्सा खोला गया तो
उसमें तीन गोल्फ की बॉल और दस हजार रूपये मिले। पति ने पत्नी को वे
तीनों गोल्फ बॉल देते हुए कहा, ‘सॉरी, तीस साल में मुझे तीन बार तुम्हें
धोखा देना पड़ा।’
‘कोई बात नहीं, उम्मीद है तुम भी मुझे माफ कर दोगे।’ पत्नी ने कहा।
‘लेकिन क्यों? तुम्हारी तो कोई भी बॉल यहां नहीं है।’ पति ने पूछा।
‘नहीं बॉल तो मेरी भी थी लेकिन वे सब इस बक्से में नहीं आ रही थी
इसलिए मैंने उन्हें बेचकर ये रुपये रख दिये थे।’ पत्नी बोली।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राजू ने अपने पापा से पूछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *