मजेदार जोक्स: एक मोटरसाइकिल वाले ने

एक मोटरसाइकिल वाले ने पता पूछने के लिए पप्पू से पूछा….
Excuse me… मुझे “लाल किला” जाना है ?
संता: तो जा ना भाई, ऐसे हर किसी को बताते बताते जायेगा तो पहुचेगा कब ??😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

एक औरत थाली लेकर मंदिर जा रही थी।
अचानक एक आदमी आता है और बोलता है
आदमी- बहन जी पिंकी आपकी ही बेटी हैं ना ?
औरत- हां तो
आदमी- आपको पता है आपकी बेटी कॉलेज जाने के बहाने कहां जाती है
औरत- मेरे को क्या? आदमी लेकिन वो तो आपकी बेटी है
औरत तो फिर तेरे को क्या!…..😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

पप्पू ने एक हलवाई की दुकान पर आधा किलो जलेबी लेकर खाई और बिना पैसे दिए जाने लगा..
दुकानदार बोला – अरे जलेबी के पैसे तो दिए जा ।
पप्पू – पैसे तो है नहीं ..
इस पर दूकानदार ने अपने नौकर को बुला कर पप्पू की भरपूर पिटाई करवा दी।
पिटने के बाद पप्पू उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला- इसी भाव पर एक किलो और तौल दे ।😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

पिंकू बड़ी धीरे धीरे फोन पे
बात कर रहा था,
बीवी – इतनी धीमी आवाज में
किससे..बात कर रहे हो ?
पिंकू – अरे बहन है,
बीवी – तो इतना धीरे क्यों
बात कर रहे हो ?
पिंकू – तेरी बहन है!😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

हम गए थे उसके घर Red Roses ले कर ये कहने कि-
“तू आपन दिल हमरा के देबू का?”
पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले…
“ए चाची… दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: महिला का एक्सीडेंट हो गया