एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया
आदमी- डॉक्टर साहब मेरी पत्नी मुझे कुछ समझती ही नहीं है
हर समय चिड़-चिड़ करती रहती है, मेरा जरा भी नहीं सुनती
क्या आप उसे शांत कर सकते हैं?
डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या
मैं संडे को क्लिनिक खोलकर बैठता….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
जीजा ने साली को एक टेडी बियर भेट किया
साली (मुंह बनाते हुए)- इससे अच्छा तो कुछ सोने की चीज देते
जीजा- ले तकिया ले और सो जा……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
भाभी (देवर से)- कल रात मेरी इनसे लड़ाई हो गई
देवर- कोई बात नहीं, पति-पत्नी में लड़ाई होती रहती है
भाभी- वो तो ठीक है भाभी, ये बताइये लाश ठिकाने कहां लगानी है……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
देवर- भाभी आप इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?
भाभी- चटनी बनाते वक्त आपके भाई का ध्यान कर लेती हूं,
कूटने में आसानी होती है
भाभी की बात सुनकर देवर बेहोश….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है
तुम्हारा क्या प्लान है?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB का 28 दिन के लिए
पत्नी- घुस जाओ तुम मोबाइल में पहले……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए,
तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा,
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं…😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝