मजेदार जोक्स: पिंटू व्हिस्की का एक ग्लास

पिंटू व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है…

और पत्नी से कहता है : लो पियो इसे पत्नी व्हिस्की चकती हैं,

फिर कहती है : छी-छी कितनी कड़वी है…

पिंटू : और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं…

जहर का घूंट पिता हूं जहर का😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़की होटल में खाना खा रही थी।

एक मनचले लड़के ने उसकी तरफ देखा।

और उससे बात करने की सोचने लगा,

लड़का -हेलो,

लड़की-क्या है ?

लड़का- ये तुम्हारे पास वाली सीट खाली है ना,

लड़की उसकी तरफ घूरकर बोली- हां खाली है,

पर अगर तू इसपे बैठ गया तो मेरी वाली भी खाली हो जाएगी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *