मजेदार जोक्स: एक शराबी शराब पी कर

एक शराबी शराब पी कर एक अर्थी से टकरा गया।

बॉडी गिर गई और लोग शराबी को पीटने लगे।

इस पर शराबी बोला- अबे जो गिरा वो तो कुछ नहीं बोल रहा,

तुम काहे नेता बन रहे हो!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी।

जब दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो

वह बोला-थोड़ा एडजस्ट होकर बैठो,अभी एक और बैठ सकती है।

फिर क्या था मंडप मे ही दे चप्पल…दे चप्पल….!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पापा: बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा.

बिल्लू: थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं.

पापा: पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो…?

बिल्लू- हां…!

पत्नी- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है…!

बिल्लू- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं …😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आइने में शक्ल देखी है अपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *