मजेदार जोक्स: एक शराबी अखबार पढ़ रहा था

एक शराबी अखबार पढ़ रहा था। अचानक उसे लगा कि वह चश्मा लगाना भूल गया

है। उसने घर में चश्मा ढूँढना शुरू किया। उसकी नजर घर के आईने पर पड़ी। वह

चिल्लाकर पत्नी से बोला- ‘मेरा चश्मा किसने आईने पर चिपका रखा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानी अपनी सहेली से- ‘क्या बात है तुम्हारे भैया दिन-ब-दिन गोरे होते जा रहे हैं?

सहेली- ‘दरअसल बात यह है कि पहले मेरे भैया कोयले की दुकान चलाते थे, लेकिन आजकल उन्होंने आटा चक्की लगा ली है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक फिल्म का प्रीमियर शो खत्म होने पर निर्माता ने एक पत्रकार से पूछा- ‘कहानी में आपको क्लाइमेक्स कहाँ नजर आया?

पत्रकार का जवाब था- ‘जब परदे पर शब्द उभरते हैं- द एंड।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक आदमी दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया। जब उसे होश आया तो उसके आसपास

भीड जमा हो गई थी। लोगों ने पूछा क्या हुआ?

वह आदमी बोला- ‘मुझे क्या पता, मैं तो अभी-अभी आया हूँ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक भिखारी ने ट्रेन में खड़े सज्जन से कहा- ‘भगवान के नाम पर पैसा दे दे बाबा।

सज्जन- ‘छुट्टे नहीं हैं।

भिखारी- ‘कितने के छुट्टे चाहिए, पाँच सौ के या सौ रुपए के।

सज्जन बोले- ‘अरे, यदि पाँच सौ रुपए के छुट्टे तेरे पास हैं तो भिखारी कौन है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तू Whatsapp पर है क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *