मजेदार जोक्स: एक आशिक मिजाज सौदागर

एक आशिक मिजाज सौदागर जब माल की खरीददारी के दौरे से बहुत दिनों तक न लौटा और पत्नी को हर पत्र में यही लिखता रहा कि बडे जोर-शोर से खरीददारी कर रहा हूं, इसलिए जल्दी नहीं लौट सकता, जिससे पत्नी ने तंग आकर उसे तार भेजा, जिसमें लिखा था- ‘तुरंत लौटो, नहीं तो आप वहां खरीद रहे हैं, मैं यहां बेचना शुरू कर दूंगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू जी नीचे स्टॉल में बैठे पिक्चर देख रहे थे। अचानक वे ऊपर देखकर
चिल्लाए -‘अरे!ऊपर से, मेरे ऊपर से ये शरबत कौन फेंक रहा है?
तभी उन्होंने सुना, कि बालकनी में एक महिला अपने पति से कह रही थी –
‘ऐ जी, सुन लिया? इसीलिए कह रही थी मुन्ने को बाथरूम में ले जाना ठीक
रहेगा। मगर तुम सुनो तब ना!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू जी रेस के बेहद शौकीन हैं। एक बार रेस के मैदान से लौटकर पत्नी
देवी से बोले – ‘आज तो गजब हो गया। मैं मैदान में घोडों के बीच खड़ा
था, तभी जूता ढीला हो गया। लेस बाँधने के लिए मैं जैसे ही झुका कि
एक सवार मेरी पीठ पर आ बैठा, और रेस शुरू हो गई।
पत्नी – बाप रे! फिर?

पिंटू जी – फिर क्या!
मैं जी-जान से दौडा और तीसरे नंबर पर आया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी- सालभर तक तो मुझे पता ही नहीं चला कि मेरे पतिदेव शाम के वक्त कहाँ रहते हैं?
लाजो- फिर कैसे पता चला?
पिंकी- एक शाम मैं ही जल्दी घर आ गई तो देखा वे घर पर ही थे।😜😂😂😂😛🤣

 

मजेदार जोक्स: जरा किचन से आलू लेते आना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *