एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए।
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर- हैरान होकर…. क्या?
लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है।😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
पति- बहुत ही रोमांटिक मूड में अपनी पत्नी के पास गया और बोला- तुझ में रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं…
पत्नी- करना क्या है, हर रोज माथा टेक कर 2000 का नोट चढ़ा दिया करो।😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
टीचर- कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।।
पप्पू, इसका अर्थ बताओ?
पप्पू- काम नहीं होने से राधिका रास्ते पर घूम रही है…
कदाचित उसे फल खरीदने होंगे!
टीचर- बहूनि में व्यतीतानि जन्मानि तव चार्जुन! इसका क्या अर्थ है?
पप्पू- मेरे अनेक जन्म हो चुके हैं पर तुम्हारा जन्म चार जून को हुआ है!
टीचर- अरे, क्या बोल रहे हो …चल अब बताओ..
दक्षिणे लक्ष्मणोयस्य वामे तु जनकात्मजा का क्या अर्थ है?
पप्पू- दक्षिण की ओर से आकर लक्ष्मण बोला.. जनक…तुम्हारे तो मजे हैं!
टीचर- चलो इसका अर्थ ही बता दो…हे पार्थ, त्वया चापि मम चापि…!
पप्पू- हे अर्जुन, तुम भी चाय पियो, मैं भी चाय पीता हूं।
टीचर अभी तक कोमा में है।😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
साली साहिबा- अच्छा जीजू एक बात बताओ…
ससुराल में दामाद को इतना सम्मान क्यों मिलता है?
जीजा- क्योंकि वे लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा हैं…
बस जीजा जी की ये बात पत्नी जी ने सुन ली।
उसके बाद घर पर जो तूफान आया। जिसमें जीजा जी तहस- नहस हो गए।😜😂😂😂😛🤣