एक बिहारी इंजीनियर अपने बेड पर मच्छरदानी लगा कर लेटा हुआ था,
उसकी मच्छरदानी में एक छेद था।
मच्छर बार-बार उसके अंदर घुस जाते थे।
इंजीनियर परेशान हो गया ।
उसने मच्छरदानी में एक छेद और किया और आर-पार उन दोनो छेदों में पाइप डाल दिया।
अब सारे मच्छर परेशान हैं. एक तरफ से घुसते हैं और दूसरी तरफ से निकल जाते हैं।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
बिल्लू का आज फ़ाइनल एग्जाम था,
बिल्लू को पेपर में एक भी सवाल का जवाब नहीं आता था,
बिल्लू नालायक खाली कॉपी ही छोड़ आया,
जब बिल्लू रूम से निकला,
टीचर एकदम गुस्से में, क्यों बे नालायक,
कुछ करके भी आया है,
या ऐसे ही आ गया,
बिल्लू-जी सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं और आप??
टीचर बेहोश😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पिता ने बेटे से कहा: लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना!!
लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा: पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है,
उसे अंदर कर दूं…!!😜😂😂😂😛🤣