टीवी शो ‘अनुपमा’ में शाह परिवार को झकझोरकर रख देगी एक बुरी खबर

टीवी शो ‘अनुपमा’ में एक तरफ अनुपमा और अनुज कपाड़िया की जिंदगी में माया को लेकर परेशानी है तो वहीं अब शाह हाउस में भी बड़ा तूफान आ गया है. तोषू अपने दादा जी से कारखाने में हक मांगने जाता है, जो उन्होंने अनुपमा के नाम कर दिया था. तोषू की हरकतों के चलते वनराज उसे घर से निकाल देता है. अनुपमा भी तोषू को हक देने से मना कर देती है.

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि उसका स्टाफ वनराज शाह को बताता है कि तोषू की तबीयत अचानक खराब हो गई है, लेकिन वह यकीन मानने से इनकार कर देते हैं. इसके बाद वह बाहर जाता है तो तोषू जमीन पर बेहोश पड़ा हुआ पाया जाता है. पूरा परिवार तोषू को ऐसी हालत में देखकर दंग रह जाता है. वह तुरंत उसे हॉस्पिटल लेकर जाता है. वनराज ने तोषू को कहा था कि उसकी जैसी औलाद न होती तो बेहतर होता.

दूसरी ओर कपाड़िया हाउस में मौजूद अनुपमा को घबराहट होने लगती है. वह शाह हाउस फोन करती है और उसे पता चलता है कि तोषू हॉस्पिटल में भर्ती है. वह ये खबर सुनकर टूट जाती है. वह अनुज के साथ हॉस्पिटल जाती है. अनुपमा और वनराज अपने बेटे को इस हालत में देख बिखर जाते हैं. वहीं, बा अनुपमा को ताने मारने से बाज नहीं आती है. वह फिर इसका जिम्मेदार अनुपमा को ठहराती है. वनराज कहता है कि मां-बाप की बद्दुआ बच्चों पर लग जाती है और उसकी भी लगी है.

9 फरवरी के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि डॉक्टर्स बताते हैं कि तोषू पैरालाइज्ड हो गया है. यानी कि उसे लकवा मार गया है. ये खबर शाह परिवार को झकझोरकर रख देगी. दूसरी ओर छोटी अनु के कहने पर माया भी अनुज के साथ उसे स्कूल छोड़ने जाएगी.

यह भी पढे –

जानिए कैसे नाखूनों के अंदर भी पनप सकता है कैंसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *