अल्लू अर्जुन की नई फिल्म में लगेगा ग्लैमर का तड़का, 6 हीरोइनों संग करेंगे पर्दे पर धमाल

‘पुष्पा 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले अल्लू अर्जुन अब अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये फिल्म एटली के निर्देशन में बन रही है, जिसका वर्किंग टाइटल फिलहाल AA22xA6 रखा गया है। ‘जवान’ से 1000 करोड़ की कमाई कर चुके एटली के साथ अल्लू अर्जुन का जुड़ना ही फैन्स को एक्साइटेड करने के लिए काफी है।

इस बार लुक भी बदलेगा और रोल भी!
इस बार अल्लू अर्जुन का अंदाज़ एकदम नया होने वाला है। न तो वो ‘पुष्पा’ जैसी चाल में नजर आएंगे, न ही उसी अवतार में। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में उनका ट्रिपल रोल होगा —

एक एनिमेटेड कैरेक्टर से इंस्पायर्ड,

दूसरा नेगेटिव शेड वाला,

और तीसरा रोल संभवतः एक योद्धा (वॉरियर) का होगा।

हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

अल्लू अर्जुन के साथ होंगी 6 हीरोइनें!
इस फिल्म की एक और बड़ी खासियत इसकी स्टारकास्ट है। Cinejosh की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में दीपिका पादुकोण बतौर लीड एक्ट्रेस शामिल हो चुकी हैं। इसके अलावा मृणाल ठाकुर और जान्हवी कपूर के नाम भी चर्चा में हैं। यानी अभी तक 3 नाम फाइनल माने जा रहे हैं, जबकि तीन और टॉप हीरोइनों को लेने की तैयारी चल रही है।

हालांकि यह साफ नहीं है कि बाकी की हीरोइनें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से होंगी या फिर बॉलीवुड से। लेकिन एक बात तय है — इस फिल्म में ग्लैमर, टैलेंट और स्टार पावर की कोई कमी नहीं होगी।

800 करोड़ के बजट में बन रही है फिल्म
यह बिग बजट फिल्म 800 करोड़ रुपये में बनाई जा रही है, और मेकर्स का टारगेट है इसे ग्लोबल स्टैंडर्ड पर रिलीज करना। पहली झलक से ही साफ है कि फिल्म में तकनीक, विजुअल्स और स्केल का जबरदस्त तालमेल देखने को मिलेगा।

हीरोइनें और रिकॉर्ड्स
दीपिका पादुकोण पहले प्रभास की ‘स्पिरिट’ का हिस्सा बनने वाली थीं, लेकिन बाद में उनकी जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया। तृप्ति ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास के साथ काम किया, जो 1000 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है।

वहीं जान्हवी कपूर की पिछली फिल्में ज़्यादा असर नहीं छोड़ पाई हैं, जैसे ‘देवरा’। ऐसे में उनका ये प्रोजेक्ट उनके लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर देख गंभीर ने कसा तंज