टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में नया लीडर मिल गया है। शुभमन गिल को भारत का 37वां टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते ही गिल ने अपना पहला इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर अपने दिल की बात कही।
कप्तानी को लेकर गिल उत्साहित
शुभमन गिल ने कहा कि वो इस नई जिम्मेदारी के लिए बेहद उत्साहित हैं और 24 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल का पहला अध्याय होगा, जिसमें भारत को इंग्लैंड की जमीन पर परीक्षा देनी होगी।
रोहित-विराट से क्या सीखा गिल ने?
गिल ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी का अंदाज़ एक-दूसरे से बिल्कुल अलग था।
“विराट भाई आक्रामक थे,” गिल ने कहा,
“जबकि रोहित भाई हमेशा शांत रहते थे।”
लेकिन दोनों में एक बात समान थी — टीम को जिताने का जज़्बा।
गिल ने यह भी कहा कि दोनों ही कप्तान खिलाड़ियों को फ्रीडम देने में विश्वास रखते थे, और यही वजह है कि टीम को उनका साथ पसंद था। उन्होंने माना कि रोहित और विराट ने टीम इंडिया के लिए ऐसा “ब्लू प्रिंट” तैयार किया, जिसने सिर्फ जीतना ही नहीं, मुश्किल हालातों से बाहर निकलना भी सिखाया।
अब जब गिल खुद कप्तानी संभाल चुके हैं, तो वो चाहते हैं कि उन्हीं से सीखी गई बातों को अब अमल में लाएं।
इंग्लैंड सीरीज को बताया सबसे बड़ी चुनौती
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर कहा कि ये उनकी फेवरिट सीरीज में से एक है।
“इसमें मेंटल और फिजिकल दोनों तरह की चुनौती होती है।”
उन्होंने कहा कि इस चुनौती का सामना करने के लिए वो पूरी तरह तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: