GT vs LSG: Dream11 में ये हैं सबसे बड़े पॉइंट्स स्टार्स

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना चुकी गुजरात टाइटंस अब अपने अगले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ने के लिए तैयार है। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने अब तक 12 में से 9 मुकाबले जीतकर जबरदस्त लय दिखाई है। वहीं लखनऊ की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अब बचे हुए मैचों में सम्मान की लड़ाई लड़ रही है।

गुजरात ने पिछले मैच में दिल्ली को उनके घर में ही 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। साई सुदर्शन और गिल की जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में जीत दिलाई थी, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाज़ी ने सबका ध्यान खींचा।

अब सवाल ये है कि ड्रीम 11 या फैंटेसी टीम में किन खिलाड़ियों को चुनें जो आपको ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं? चलिए जानते हैं वो खिलाड़ी जो आपकी टीम को बना सकते हैं विनिंग टीम!

🔸 विकेटकीपर – तीन धाकड़ नाम
जोस बटलर: इस सीजन में 500+ रन ठोक चुके हैं। लगातार फॉर्म में हैं।

निकोलस पूरन (उपकप्तान): पिछली पारी में 45 रन की तूफानी इनिंग खेली थी।

ऋषभ पंत: ग्रैंड लीग में कप्तान के तौर पर बड़ी रिस्क-बड़ी रिवॉर्ड वाला विकल्प।

🔹 बल्लेबाज़ – रन मशीनों पर भरोसा जरूरी
शुभमन गिल: पिछले मैच में 93* रनों की क्लासिक पारी खेली।

साई सुदर्शन (कप्तान): शानदार शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

एडम मार्करम: ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर फॉर्म में लौटे हैं।

🔸 ऑलराउंडर – एक ही सही, दमदार होना चाहिए
मिचेल मार्श: ओपनिंग करते हैं और पावरप्ले में तेजी से रन बनाते हैं। बल्ले से बड़ा धमाका कर सकते हैं।

🔹 गेंदबाज – ये चौकड़ी मचा सकती है धमाल
प्रसिद्ध कृष्णा: सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल।

मोहम्मद सिराज: नई गेंद से घातक हो सकते हैं।

साई किशोर: मिडल ओवर्स में टाइट लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं।

शार्दुल ठाकुर: विकेट चटकाने की आदत है, खासकर डेथ ओवर्स में।

✅ GT vs LSG ड्रीम टीम 11
विकेटकीपर: जोस बटलर, निकोलस पूरन (उपकप्तान), ऋषभ पंत
बल्लेबाज़: शुभमन गिल, साई सुदर्शन (कप्तान), एडम मार्करम
ऑलराउंडर: मिचेल मार्श
गेंदबाज़: प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, शार्दुल ठाकुर

यह भी पढ़ें:

मेट गाला 2025: कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ बिखेरेंगे ग्लैमर, शाहरुख की एंट्री पर भी चर्चाएं