जरीना वहाब का बड़ा बयान: ‘आदित्य क्या करते हैं, फर्क नहीं पड़ता’

एक्ट्रेस जरीना वहाब ने अपने पति और एक्टर आदित्य पंचोली के साथ रिश्ते पर पहली बार इतनी बेबाकी से बात की है। उन्होंने माना कि उनके रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन वह आज भी इस रिश्ते को पूरे सम्मान के साथ निभा रही हैं।

अफेयर पर बोलीं – “शुरुआत में बुरा लगा, अब हंसी आती है”
एक इंटरव्यू के दौरान जब जरीना से आदित्य पंचोली के अफेयर्स को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,

“शुरुआत में थोड़ा बुरा लगता था, लेकिन अब इन बातों पर हंसी आती है। आदित्य बाहर क्या करते हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। जब वो घर पर होते हैं तो एक अच्छे पति और पिता होते हैं, और मेरे लिए यही काफी है।”

उन्होंने कहा कि अगर आदित्य अपने अफेयर्स को घर तक लाते, तब बात अलग होती।

“हर बात को लेकर लड़ाई या टेंशन लूं, तो तकलीफ मुझे ही होगी। मैं खुद को परेशान नहीं करना चाहती क्योंकि मैं खुद से बहुत प्यार करती हूं।”

“लोग सोचते हैं मैं दुखी हूं, पर ऐसा नहीं है”
जरीना ने यह भी कहा कि लोग अक्सर यह मान लेते हैं कि वो दुखी हैं क्योंकि उनके पति का नाम दूसरी महिलाओं से जुड़ चुका है।

“लोग सोचते हैं कि मैं दुखी हूं क्योंकि आदित्य किसी और के साथ हैं। लेकिन कोई ये नहीं सोचता कि वो लड़कियां भी तो आदित्य को देख रही हैं। इसका मतलब ये नहीं कि मैं टूटी हुई हूं।”

शादी और रिश्ता फिर से संभालने की कहानी
जरीना और आदित्य ने साल 1986 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं – सूरज पंचोली और सना पंचोली। करीब साल 2000 के आसपास आदित्य का नाम कंगना रनौत से जुड़ा था और उन्होंने खुद भी माना कि उस वक्त वे कंगना के साथ रह रहे थे। लेकिन रिश्ता टूटने के बाद आदित्य फिर से जरीना के पास लौट आए और दोनों ने अपने रिश्ते को फिर से संभाला।

यह भी पढ़ें:

यह 5 आयुर्वेदिक फूड्स रखेंगे आपका लिवर फिट