विशाल और साईं धनशिका ने किया अपने रिश्ते का ऐलान, अगस्त में करेंगे शादी

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर विशाल कृष्णा और फेमस एक्ट्रेस साईं धनशिका ने आखिरकार अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। दोनों ने हाल ही में चेन्नई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी शादी का आधिकारिक ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि ये कपल अगस्त 2025 में सात फेरे लेगा।

47 वर्षीय विशाल और 35 वर्षीय साईं धनशिका के बीच उम्र का फासला चर्चा का विषय बन गया है, लेकिन दोनों ने साफ कर दिया है कि उम्र उनके रिश्ते के बीच कोई दीवार नहीं है। दोनों पिछले 15 सालों से दोस्त हैं और अब इस रिश्ते को एक नए मुकाम पर ले जाने का फैसला किया है।

धनशिका ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमने हाल ही में एक-दूसरे से खुलकर बात करना शुरू किया, और जल्द ही यह एहसास हुआ कि हमारे बीच कुछ खास है जिसे अब एक रिश्ते में बदल देना चाहिए।”

विशाल ने इस मौके पर कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैं धनशिका से शादी करने जा रहा हूं। शादी के बाद भी वह फिल्मों में काम करती रहेंगी और मैं इसमें उनका पूरा साथ दूंगा।”

गौरतलब है कि विशाल पहले भी अपनी शादी को लेकर संकेत दे चुके थे। उन्होंने कहा था कि वो ‘नादिगर संगम भवन’ के निर्माण कार्य के पूरे होने के बाद ही शादी करेंगे। अब लगता है वह वादा निभाने जा रहे हैं।

साईं धनशिका तमिल सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्हें ‘पेरानमई’, ‘अरावन’, ‘परदेसी’ जैसी फिल्मों से लोकप्रियता मिली थी। उनकी आगामी फिल्म ‘योगी दा’ भी जल्द रिलीज़ होने वाली है।

हालांकि, विशाल का नाम पहले भी एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन दोनों ने इसे अफवाह बताया था और अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती करार दिया था।

यह भी पढ़ें:

आशिकी के बाद भी अनु अग्रवाल को नहीं मिले पूरे पैसे, किया चौंकाने वाला खुलासा