विराट का कमाल! ऑरेंज कैप पर फिर जमाया कब्जा

आईपीएल 2025 में एक बार फिर ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर सजी है। विराट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साई सुदर्शन को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने अब तक खेले 11 मैचों में 63.12 की जबरदस्त औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से 505 रन ठोक दिए हैं। वहीं साई सुदर्शन 10 मैचों में 504 रन बनाकर दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। तीसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने अब तक 475 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप की रेस में भी जबरदस्त मुकाबला

गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बार फिर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है। कृष्णा ने 10 मैचों में अब तक 19 विकेट झटके हैं। जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। नूर अहमद भी 16 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर डटे हैं। वहीं क्रुणाल पांड्या ने भी दमदार एंट्री मारी है और 14 विकेट लेकर टॉप फाइव में पांचवें नंबर पर काबिज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:

चंद्रकांत पंडित की सख्ती से नाराज़ खिलाड़ी, गंभीर को कर रहे याद