महज 11 साल की उम्र थी जब वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने रोमारियो शेफर्ड को खेलते देखा था। लारा ने उस वक्त रोमारियो से कहा था कि इस उम्र में वो खुद इतना अच्छा क्रिकेट नहीं खेलते थे। इतनी बड़ी तारीफ सुनकर रोमारियो के हौसले आसमान छूने लगे। और आज वही रोमारियो शेफर्ड IPL 2025 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से खूब चर्चा में हैं।
CSK के खिलाफ खेली यादगार पारी
रोमारियो शेफर्ड ने IPL 2025 में 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी पहली ही इनिंग में तूफानी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 53 रन ठोक डाले। 378.57 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में शेफर्ड ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए। उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया और RCB को जीत दिलाई। यही वजह रही कि उन्हें मैच का हीरो चुना गया।
हर सीजन बदली टीम, पर फॉर्म बरकरार
IPL में रोमारियो शेफर्ड का ये चौथा सीजन है और दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने हर सीजन में नई टीम के लिए खेला।
2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा और 3 मैच खिलाए।
2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में लिया और सिर्फ 1 मैच खिलाया।
2024 में मुंबई इंडियंस ने 50 लाख में ट्रेड कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और 6 मैच खिलाए।
2025 में RCB ने रोमारियो को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा और वे अब तक 4 मैच खेल चुके हैं।
IPL से 10 करोड़ की कमाई
अब तक रोमारियो शेफर्ड IPL के 4 सीजन में कुल 14 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 168 रन बनाए और गेंद से 5 विकेट भी चटकाए हैं। IPL से उनकी कुल कमाई अब 10.25 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें:
ईद पर टूटा शाहरुख खान का दिल, केकेआर की हार से सुहाना भी हुईं मायूस