ग्लेन मैक्सवेल हुए बाहर, पंजाब किंग्स ने PSL स्टार को बनाया रिप्लेसमेंट

पंजाब किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब टीम ने नए खिलाड़ी का ऐलान कर दिया है, जो क्रिकेट फैंस के लिए थोड़ा चौंकाने वाला है। पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई अनकैप्ड ऑलराउंडर मिचेल ओवन को टीम में शामिल किया है। खास बात यह है कि मिचेल ओवन फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे हैं, जिसकी कप्तानी बाबर आजम कर रहे हैं।

पेशावर जाल्मी के लिए ओवन ने इस सीजन में अब तक सभी सात मैच खेले हैं। हालांकि, PSL का फाइनल 18 मई को होना है, जिसके बाद ही मिचेल ओवन पंजाब किंग्स से जुड़ पाएंगे। फिलहाल पंजाब की प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं हुई है, लेकिन अगर टीम आगे बढ़ती है तो ओवन उनके लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

23 साल के मिचेल ओवन ने अब तक 34 टी20 मुकाबलों में 646 रन बनाए हैं, जिसमें दो शानदार शतक शामिल हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने 10 विकेट लिए हैं। पंजाब किंग्स ने इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 3 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

BBL 2025 में किया था धमाका

मिचेल ओवन बिग बैश लीग 2025 के हीरो रह चुके हैं। उनकी टीम होबार्ट हरिकेंस ने पहली बार खिताब जीता था, और इस जीत में ओवन का बड़ा योगदान था। फाइनल में उन्होंने 42 गेंदों में 108 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 10 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत होबार्ट ने सिडनी की ओर से मिले 183 रनों के लक्ष्य को महज 14.1 ओवर में हासिल कर लिया था। पूरे सीजन में ओवन ने 11 पारियां खेली थीं और 45 की औसत व 203 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 452 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें:

यह 5 आयुर्वेदिक फूड्स रखेंगे आपका लिवर फिट