टीवी जगत के चर्चित अभिनेता और श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी अब एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं। सोनी सब टीवी के लोकप्रिय शो ‘तेनाली रामा’ में वो ‘चौडप्पा राया’ का किरदार निभा रहे हैं। आखिरी बार उन्हें ‘कैसा है ये रिश्ता अंजाना’ में देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया था।
अपनी वापसी को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा, “दोबारा यूनिट से जुड़कर और पुराने दोस्तों के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है।”
🧩 प्रोफेशनल करियर पर पड़ा निजी जिंदगी का असर
राजा ने खुलकर स्वीकार किया कि श्वेता तिवारी से हुई अनबन और उनके साथ जुड़ी निगेटिव पब्लिसिटी ने उनके करियर को प्रभावित किया।
उन्होंने कहा,
“मुझे नहीं लगता कि मुझे उतना काम मिला, जितना मैं डिज़र्व करता था। कई लोगों ने मुझसे बिना मिले ही यह मान लिया कि मैं परेशानियां खड़ी करता हूं। अगर ऐसा होता, तो ‘तेनाली रामा’ के मेकर्स मुझे क्यों लेते? ये गलत धारणा मेरे करियर पर भारी पड़ी।”
🏓 पिकलबॉल ने छुड़ाई शराब
राजा ने अपनी शराब की लत के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि अब वो 2021 से पूरी तरह सोबर हैं। उन्होंने बताया,
“शराब मेरी जिंदगी में बड़ी समस्या थी, लेकिन मैंने पिकलबॉल खेलना शुरू किया और खुद को उसी में झोंक दिया। इस खेल ने मुझे व्यस्त रखा और नशे से दूर किया।”
👪 परिवार बना सबसे बड़ा सहारा
राजा ने अपने माता-पिता को रिकवरी का सबसे बड़ा स्तंभ बताया।
“मेरे माता-पिता मेरी लत से परेशान थे। जब आपने अपनों को निराश किया हो, तो बदलाव जरूरी हो जाता है। उन्होंने मुझे पूरा सपोर्ट किया, जिससे मुझे खुद पर काम करने की ताकत मिली।”
❤️ अब नहीं है प्यार या शादी की चाह
दो शादियां टूटने के बाद अब राजा चौधरी का कहना है कि फिलहाल वो ना प्यार में पड़ना चाहते हैं, ना ही शादी करना।
“मैं शादी और प्यार के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन अभी ये मेरी प्राथमिकता नहीं है।”
👧 बेटी पलक तिवारी पर जताया गर्व
राजा ने अपनी बेटी पलक तिवारी के साथ रिश्ते पर भी बात की।
“हम संपर्क में रहते हैं। जब उसे वक्त मिलता है, वो मुझसे बात करती है। मुझे उस पर बहुत गर्व है।”
यह भी पढ़ें:
65 की उम्र में भी एक्शन का दम: संजय दत्त ने किया 40 फीट ऊंचाई से खतरनाक स्टंट