पहलगाम हमले के बाद PSL पर सर्जिकल स्ट्राइक – भारत में बंद हुआ प्रसारण

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जबकि कई घायल हुए। इस हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश की लहर फैल गई है। सिर्फ सरकार ही नहीं, बल्कि खेल जगत में भी पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है।

❌ PSL का भारत में प्रसारण बंद
भारत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का प्रसारण करने वाले ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म FanCode ने बड़ा कदम उठाते हुए तत्काल प्रभाव से PSL के प्रसारण को रोक दिया है। यानी अब भारतीय दर्शक इस टूर्नामेंट के मैच नहीं देख सकेंगे। FanCode ने इसके लिए कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया, लेकिन 24 अप्रैल से अपने ऐप और वेबसाइट से PSL के सभी मैचों का शेड्यूल हटा दिया है।

गौरतलब है कि PSL का 10वां सीजन 11 अप्रैल से शुरू हुआ था और 23 अप्रैल तक कुल 13 मैच खेले जा चुके थे, जिन्हें फैनकोड पर लाइव दिखाया गया था। अब इसके आगे के मैचों का प्रसारण नहीं किया जाएगा।

📺 क्या Sony Sports भी उठाएगा ऐसा ही कदम?
भारत में PSL के टीवी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स Sony Sports Network के पास हैं। हालांकि, सोनी स्पोर्ट्स ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि वो PSL के प्रसारण को रोकेंगे या नहीं। फरवरी 2025 में ही उन्होंने पाकिस्तान के घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकार लिए थे और कुछ मैच प्रसारित भी किए थे। अब देश की जनता की नजरें सोनी स्पोर्ट्स पर हैं कि क्या वो भी FanCode की तरह कड़ा फैसला लेंगे।

📉 PSL का भारत में प्रसारण पहले भी रहा है बंद
बीते कुछ सालों में पाकिस्तान सुपर लीग का भारत में प्रसारण लगातार बंद रहा था। लेकिन इस साल FanCode और Sony Sports ने मिलकर इसकी भारत में वापसी कराई थी। अब हालात बदल चुके हैं और एक बार फिर PSL का भारत से नाता टूटता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें:

पीरियड्स के दौरान तेज दर्द को न करें नजरअंदाज, ये हो सकता है गंभीर संकेत