पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पहुंचे केन विलियमसन, PSL में करेंगे डेब्यू

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया, जिसके बाद पूरे भारत में गुस्से और आक्रोश का माहौल है। इस बीच एक और खबर ने लोगों का ध्यान खींचा – न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन पाकिस्तान पहुंच गए हैं।

🏏 पाकिस्तान में PSL खेलेंगे केन विलियमसन
केन विलियमसन 24 अप्रैल को लाहौर पहुंचे हैं। वो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में हिस्सा लेने के लिए कराची पहुंचे हैं। उन्होंने कराची किंग्स के साथ इस सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और 25 अप्रैल को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं।

गौरतलब है कि इस हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर भारत में भारी नाराज़गी है, और ऐसे समय में विलियमसन का PSL में खेलना चर्चा का विषय बना हुआ है।

💰 PSL से होगी मोटी कमाई
विलियमसन को सप्लीमेंट्री प्लेयर के रूप में ड्राफ्ट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें PSL 2025 में खेलने के लिए 50 हजार डॉलर (करीब 42.70 लाख रुपये) मिलेंगे। IPL में कमेंट्री करने के बाद अब वो पाकिस्तान में बल्ले से रन बटोरने और पैसे कमाने को तैयार हैं।

🎙️ IPL में कर रहे थे कमेंट्री
केन विलियमसन ने इस साल IPL 2025 में कोई टीम न मिलने के बाद कमेंट्री पैनल जॉइन किया था। मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के कारण उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने भारत में IPL से कमेंट्री के जरिए अच्छी खासी कमाई की।

🧡 IPL में रहा है सुनहरा करियर
2015 से 2024 तक 10 सीजन खेले

79 मैचों में 2128 रन

35 की औसत और 125 का स्ट्राइक रेट

2018 में SRH को फाइनल तक पहुंचाया, 735 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीती

SRH के बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस से भी दो सीजन खेले, लेकिन 2025 में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा।

🤝 PSL में वॉर्नर से दोबारा जोड़ी
इस बार कराची किंग्स में उनके साथ होंगे उनके SRH के पूर्व साथी डेविड वॉर्नर, जो टीम की कप्तानी कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी एक बार फिर फैंस को देखने को मिलेगी – इस बार भारत में नहीं, पाकिस्तान में।

यह भी पढ़ें:

ईद पर टूटा शाहरुख खान का दिल, केकेआर की हार से सुहाना भी हुईं मायूस