टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ रिंकू सिंह की छोटी बहन नेहा सिंह सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से नाम कमा रही हैं। नेहा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में उन्होंने अपनी पहली कमाई से जुड़ा एक ऐसा काम किया, जिसने सबका दिल जीत लिया।
🍛 पहली कमाई से वृद्धाश्रम में बंटवाई बिरयानी
नेहा ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली पेमेंट मिलने पर कोई पार्टी या केक कटिंग नहीं की, बल्कि अपनी मां और कुछ करीबियों के साथ एक वृद्धाश्रम गईं। वहां उन्होंने सभी बुजुर्गों को बिरयानी खिलाई और उनके साथ बैठकर खाना भी खाया।
उनका मानना है कि खुशियां अकेले मनाने से बेहतर है, उन्हें दूसरों में बांटना। यही सोचकर उन्होंने गरीबों के बीच भोजन बांटने का फैसला किया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
🎉 “केक नहीं, खुशियां बांटी”
नेहा ने कहा कि वह पहले ही 1 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर केक काट चुकी थीं। इसलिए इस बार कुछ अलग करना चाहती थीं। उन्होंने कहा,
“इस बार सोचा कि सेलिब्रेशन ऐसा हो, जिससे दूसरों के चेहरे पर भी मुस्कान आए।”
📱 5 साल से सोशल मीडिया पर एक्टिव
नेहा सिंह पिछले 5 साल से यूट्यूब पर एक्टिव हैं। उनके वीडियोज़ में उनकी पर्सनल लाइफ, भाई रिंकू सिंह, और परिवार के पल शामिल होते हैं। रिंकू को आईपीएल के लिए विदाई देने वाला वीडियो भी उनके दर्शकों को काफी पसंद आया था।
फिलहाल, नेहा के यूट्यूब पर 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स। इसके साथ ही वो एम.ए. इंग्लिश की पढ़ाई भी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:
65 की उम्र में भी एक्शन का दम: संजय दत्त ने किया 40 फीट ऊंचाई से खतरनाक स्टंट