कंगना की ‘इमरजेंसी’ अब कोर्ट के कटघरे में! जर्नलिस्ट कूमी कपूर ने ठोका केस

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही। फिल्म की कमाई तो फीकी रही ही, अब ये कानूनी पचड़े में भी फंसती नजर आ रही है।

फिल्म के खिलाफ वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका कूमी कपूर ने केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि कंगना की फिल्म उनकी किताब ‘द इमरजेंसी: अ पर्सनल हिस्ट्री’ पर आधारित है, लेकिन उसमें तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।

⚖️ कंगना-अक्षत को लीगल नोटिस, नेटफ्लिक्स भी घेरे में!
कूमी कपूर के मुताबिक, फिल्म के निर्माता अक्षत रनौत (कंगना के भाई) और कंगना ने साल 2021 में उनसे मुलाकात कर किताब के एक चैप्टर के फिल्मी राइट्स लिए थे। इस डील के तहत ट्रिपरटाइट एग्रीमेंट (पेंग्विन, मणिकर्णिका फिल्म्स, और कूमी कपूर के बीच) साइन हुआ था जिसमें दो अहम शर्तें थीं:

लेखिका की लिखित अनुमति के बिना किताब का प्रचार में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी।

लेकिन कपूर का आरोप है कि न केवल इन नियमों का उल्लंघन किया गया, बल्कि फिल्म के ज़रिए उनकी साख को भी नुकसान पहुंचाया गया।

📞 फोन किया, पर जवाब नहीं मिला!
जर्नलिस्ट कूमी कपूर ने एक मीडिया बातचीत में बताया,
“मैंने अक्षत रनौत को फोन किया, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मेरी किताब में सारे तथ्य विस्तार से दिए गए हैं। अगर उसे गंभीरता से पढ़ा गया होता, तो इस स्थिति से बचा जा सकता था।”

🧨 अब क्या होगी कंगना की अगली चाल?
कंगना और उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। साथ ही इस केस में नेटफ्लिक्स को भी नोटिस भेजा गया है। सबकी निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि कोर्ट में कंगना और उनकी टीम क्या जवाब देती है।

यह भी पढ़ें:

वजन घटाने के साथ दिल और दिमाग को भी रखे फिट – लौकी का जूस