65 की उम्र में भी एक्शन का दम: संजय दत्त ने किया 40 फीट ऊंचाई से खतरनाक स्टंट

संजय दत्त यानी बाबा, जिनके लिए एक्शन करना कोई नई बात नहीं। उम्र भले ही 65 साल हो गई हो, लेकिन जोश आज भी वैसा ही है जैसा ‘वास्तव’ या ‘खलनायक’ के दिनों में था। उनकी आने वाली फिल्म ‘द भूतनी’ की शूटिंग के दौरान एक ऐसा सीन फिल्माया गया जिसने पूरी टीम को सांसें रोकने पर मजबूर कर दिया।

डायरेक्टर सिद्धांत सचदेव ने खुलासा किया कि एक खतरनाक स्टंट सीन के दौरान उनकी जान हलक में आ गई थी, लेकिन संजय दत्त ने बिना किसी डर के उस सीन को बखूबी निभाया।

💥 40 फीट ऊंचाई से कूदे संजय दत्त, सेट पर छा गया जोश!
फरवरी 2024 में फिल्म सिटी, गोरेगांव में तीन दिन तक एक खास सीन की शूटिंग चली। इसमें बाबा को 40 फीट ऊंची दीवार से कूदना था। क्रेन और केबल की मदद से उन्हें ऊपर चढ़ाया गया, पीछे धमाका होना था और उसके बाद उन्हें अकेले खड़े होकर छलांग लगानी थी।

डायरेक्टर सिद्धांत ने कहा,
“मैं अंदर ही अंदर डरा हुआ था, लेकिन जैसे ही संजू सर ने छलांग लगाई और नीचे से ‘थम्स अप’ दिया, पूरा सेट तालियों से गूंज उठा!”

🎬 बाबा के लिए उमड़ा प्यार, 50 एक्शन डायरेक्टर्स पहुंचे सेट पर
सिद्धांत ने बताया कि शूटिंग के दौरान करीब 50 एक्शन डायरेक्टर्स सेट पर सिर्फ संजय दत्त को एक्शन में देखने पहुंचे। इनमें जावेद भाई करीम और एजाज़ भाई गुलाब जैसे नामी स्टंट कोरियोग्राफर भी शामिल थे। बाबा के लिए उनका प्यार और इज़्ज़त देखते ही बनती थी।

👻 फिल्म ‘द भूतनी’ में संजू बाबा बनेंगे भूत पकड़ने वाले!
हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ की कहानी एक पेड़ और उसमें बसने वाली बुरी आत्मा के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में संजय दत्त एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो आत्माओं का शिकार करता है।
उनके साथ मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

🧨 VFX नहीं, रियल एक्शन करते हैं संजय दत्त!
निर्देशक सिद्धांत ने बताया कि उन्होंने बाबा से कहा था कि कुछ स्टंट VFX से भी किए जा सकते हैं, लेकिन संजय दत्त ने साफ कह दिया —
“मेरे फैंस मुझे असली एक्शन करते हुए देखना चाहते हैं, मैं हर सीन खुद करूंगा!”
और ऐसा ही हुआ — हर स्टंट, हर एक्शन उन्होंने खुद किया।

यह भी पढ़ें:

क्या आप भी पीसीओएस से जूझ रही हैं? जानिए इसके कारण और बचाव के उपाय