आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा हो और टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हो, लेकिन टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने एक फैसले से सबका दिल जीत लिया है।
तमिलनाडु स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (TNSJA) अवॉर्ड एंड स्कॉलरशिप कार्यक्रम के दौरान शिवम दुबे ने तमिलनाडु के 10 उभरते हुए खिलाड़ियों को 70-70 हजार रुपए देने का ऐलान किया। दुबे का यह कदम खेल प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गया है।
शिवम दुबे ने दिखाई दरियादिली
चेन्नई सुपर किंग्स के इस स्टार ऑलराउंडर ने इवेंट में मौजूद सभी लोगों का दिल छू लिया। कार्यक्रम के दौरान जब युवाओं को TNSJA की तरफ से 30-30 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जा रही थी, तब शिवम दुबे ने आगे बढ़कर 10 खिलाड़ियों को अतिरिक्त 70-70 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस मौके पर दुबे ने कहा:
“जब मैं टीम होटल से यहां आ रहा था, तो डॉ. बाबा (टीएनसीए सचिव) ने मुझे बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं की मदद के लिए है। मैंने मुंबई में भी ऐसी पहलें देखी हैं। ये छोटी-छोटी चीजें खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने और देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा देती हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि जब कोई खिलाड़ी युवा होता है तो हर छोटी मदद, हर पुरस्कार उसके लिए बहुत मायने रखता है।
इन 10 खिलाड़ियों को मिली स्कॉलरशिप और सम्मान
इस कार्यक्रम में जिन 10 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, उनके नाम इस प्रकार हैं:
पीबी अभिनंद (टेबल टेनिस)
केएस वेनिसा श्री (तीरंदाजी)
मुथुमीना वेल्लासामी (पैरा एथलेटिक्स)
शमीना रियाज (स्क्वॉश)
जयंत आरके (क्रिकेट)
एस नंदना (क्रिकेट)
कमली पी (सर्फिंग)
आर अबिनया (एथलेटिक्स)
आरसी जितिन अर्जुनन (एथलेटिक्स)
ए तक्षनाथ (शतरंज)
इन सभी खिलाड़ियों को TNSJA द्वारा 30,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी गई, वहीं शिवम दुबे की तरफ से 70,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता दी गई।
यह भी पढ़ें:
ईद पर टूटा शाहरुख खान का दिल, केकेआर की हार से सुहाना भी हुईं मायूस