IPL 2025 में धूम मचाने को तैयार 13 साल का सनसनी खिलाड़ी – वैभव सूर्यवंशी

IPL 2025 की शुरुआत होने जा रही है और हर किसी की नजरें बड़े सितारों पर होंगी, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा एक 13 साल के खिलाड़ी की हो रही है। राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने IPL के शुरू होने से पहले ही अपनी पावरहिटिंग से तहलका मचा दिया है। क्रिकेट गलियारों में उनके नाम की खूब चर्चा हो रही है और जब उनके कोच मनीष ओझा ने कहा कि “अपने दिन पर वो अकेले ही मैच जिताने वाला खिलाड़ी है,” तब से क्रिकेट फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

कोच ने बताया – वैभव सूर्यवंशी की तीन बड़ी ताकतें!
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में जब राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा, तब से ही उनकी चर्चा तेज हो गई। उनके कोच मनीष ओझा ने बताया कि वैभव में वो आत्मविश्वास है जो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ छक्के-चौकों की बरसात करा सकता है।

वैभव सूर्यवंशी की 3 बड़ी खूबियां:

धाकड़ पावरहिटिंग – नेट्स में उनके करारे शॉट्स और दमदार छक्के यही बताते हैं कि वो गेंदबाजों पर हावी रहने वाले बल्लेबाज हैं।
कंडीशंस के हिसाब से खेलना – चाहे कोई भी पिच हो, वैभव उसे जल्दी समझकर अपना खेल उसी के मुताबिक ढाल लेते हैं।
मैच विनिंग एबिलिटी – जब फॉर्म में हों, तो अकेले दम पर मैच खत्म करने की काबिलियत रखते हैं।
नेट्स में दिखाया ट्रेलर, IPL में धमाका बाकी?
राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी। वैभव सूर्यवंशी प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं, ये तय नहीं है, लेकिन उन्होंने नेट्स में जो खेल दिखाया है, उसने सभी का ध्यान खींच लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गजब के करारे शॉट्स खेलते नजर आ रहे हैं।

अगर वैभव सूर्यवंशी IPL में भी इसी अंदाज में खेलते हैं, तो वो क्रिकेट के नए सुपरस्टार बन सकते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या राजस्थान रॉयल्स इस युवा प्रतिभा को डेब्यू का मौका देती है या नहीं? क्या IPL 2025 में एक नया ‘बैटिंग फिनॉम’ जन्म लेने वाला है?

यह भी पढ़ें:

गौतम गंभीर का मास्टरस्ट्रोक – इंडिया ए के खिलाड़ियों को निखारने का मिशन