जोमैटो के बाद अब आसमान की बारी: दीपिंदर गोयल का नया दांव

फूड डिलीवरी में धूम मचाने के बाद, जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल अब एविएशन इंडस्ट्री में उतर चुके हैं। उन्होंने LAT एयरोस्पेस नामक एक नए स्टार्टअप में 20 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। खास बात यह है कि इस स्टार्टअप की स्थापना जोमैटो की पूर्व सीओओ सुरोभी दास के साथ मिलकर की गई है। दास इस कंपनी की ऑपरेशनल जिम्मेदारी संभालेंगी, जबकि गोयल इसमें गैर-कार्यकारी भूमिका में रहकर मार्गदर्शन देंगे।

🛫 छोटे लेकिन दमदार विमान बनाएगी LAT एयरोस्पेस
LAT एयरोस्पेस का फोकस 24-सीटर लो-कॉस्ट शॉर्ट टेकऑफ और लैंडिंग (STOL) विमान विकसित करने पर होगा। ये विमान छोटे हवाई मार्गों और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का काम करेंगे। इनका मकसद भारत में हवाई यात्रा को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है।

वर्तमान में, कंपनी 50 मिलियन डॉलर की सीड फंडिंग जुटाने की प्रक्रिया में है और एयरोडायनामिक्स, मटेरियल साइंस और हाइब्रिड प्रोपल्शन जैसे क्षेत्रों में इंजीनियरों की भर्ती करने की योजना बना रही है।

🏆 किसे चुनौती देगी LAT एयरोस्पेस?
STOL विमान छोटे रनवे पर टेकऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं, जिससे इनके लिए बड़े हवाई अड्डों की ज़रूरत नहीं होगी। ये एयर टैक्सी मॉडल से अलग होंगे, जो आमतौर पर शहरी क्षेत्रों में छोटे सफर के लिए डिजाइन किए जाते हैं।

LAT एयरोस्पेस के ये विमान 1,500 किलोमीटर तक की उड़ान रेंज देंगे और इसका सीधा मुकाबला ATR और बॉम्बार्डियर जैसे दिग्गज विमान निर्माताओं से होगा। ये वही कंपनियां हैं जिनके विमान इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस इस्तेमाल करती हैं।

🚀 सुरोभी दास की नई उड़ान
सुरोभी दास ने नवंबर 2023 में जोमैटो छोड़ दिया था। अपने कार्यकाल के आखिरी दौर में वे जोमैटो के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘ब्लिंकिट’ में काम कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने मार्केट विस्तार और नई कैटेगरी जोड़ने पर ध्यान दिया।

दास ने 2011 में जोमैटो से अपना करियर शुरू किया था और वहां 12 साल तक काम किया। जोमैटो से पहले वे बैन एंड कंपनी में सलाहकार थीं।

यह भी पढ़ें:

पीरियड्स के दौरान तेज दर्द को न करें नजरअंदाज, ये हो सकता है गंभीर संकेत