महाकुंभ के बाद कटरीना पहुंचीं कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर, दो दिवसीय अनुष्ठान में हुईं शामिल

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कटरीना कैफ इन दिनों भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने शिरडी के साई बाबा मंदिर के दर्शन किए थे और प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र डुबकी भी लगाई थी. अब कटरीना कर्नाटक के कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर पहुंची हैं, जहां उन्होंने विशेष ‘सर्प संस्कार पूजा’ में हिस्सा लिया.

दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचीं कटरीना
कटरीना कैफ मंगलवार को अपने कुछ खास दोस्तों के साथ कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर पहुंचीं. बताया जा रहा है कि वह दो दिवसीय अनुष्ठान कर रही हैं. उन्होंने मंगलवार को करीब चार से पांच घंटे तक पूजा की और बुधवार को भी धार्मिक अनुष्ठान में व्यस्त रहीं. कटरीना और उनके दोस्त मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे.

क्या होती है ‘सर्प संस्कार पूजा’?
‘सर्प संस्कार पूजा’ हिंदू धर्म का एक विशेष अनुष्ठान है, जिसे काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति के पूर्वजों द्वारा जाने-अनजाने सर्प (नाग देवता) को नुकसान पहुंचा हो, तो इसका दुष्प्रभाव उनकी आने वाली पीढ़ियों पर पड़ता है. इस दोष को दूर करने के लिए यह पूजा की जाती है.

यह पूजा खासतौर पर कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर और आंध्र प्रदेश के श्री कालहस्ती मंदिर में की जाती है.

कटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो…
कटरीना कैफ को आखिरी बार साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ ‘मेरी क्रिसमस’ फिल्म में देखा गया था. अब होली के खास मौके पर उनकी सुपरहिट फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी और इसमें कटरीना के अपोजिट अक्षय कुमार लीड रोल में थे.

यह भी पढ़ें:

LIC की स्मार्ट पेंशन योजना: बिना कमाए भी मिलेगी आजीवन पेंशन