मनोज मुंतशिर का बड़ा बयान – औरंगजेब की कब्र पर उठी नई मांग

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की आलोचना के बाद लाइमलाइट से दूर रहे गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वो लगातार अपनी राय रखते रहते हैं. इस बार उन्होंने मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘छावा’ को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है.

औरंगजेब की कब्र पर मनोज मुंतशिर का बयान!
मनोज मुंतशिर ने हाल ही में अपने ट्विटर पर लिखा –
“आज देश में एक आवाज उठ रही है कि महाराष्ट्र में बनी औरंगजेब की कब्र हटनी चाहिए. मैं कहता हूं कि नहीं हटनी चाहिए. क्यों नहीं हटनी चाहिए? जब हम हिंदू राम जन्मभूमि पर श्रीराम का मंदिर बना रहे थे, तब कुछ लोग हमें ज्ञान दे रहे थे कि भगवान तो कण-कण में हैं, फिर मंदिर बनाने की जरूरत क्या!”

उन्होंने अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए लिखा –
“मैं भारत सरकार से विनती करता हूं कि औरंगजेब की कब्र हटाने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसके ऊपर शौचालय बनवा दिया जाए. आखिर उस हत्यारे के लिए यूरिया और नमक तो हम सनातनी दान कर ही सकते हैं. और जो लोग कहते हैं कि ‘किसी के बाप का हिंदुस्तान नहीं है’, उन्हें मैं विनम्रता से बता दूं कि हमारे बाप का हिंदुस्तान था और हमेशा रहेगा!”

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर भी बोले थे मनोज मुंतशिर!
मनोज मुंतशिर ने कुछ समय पहले रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के एक कॉमेडी शो पर भी अपनी नाराजगी जताई थी. उन्होंने इस शो की कड़ी निंदा करते हुए लिखा –
“ये कॉमेडी का वो स्तर है जिसने मानवता को गिरा दिया है. कोविड से भी ज्यादा खतरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन में घुस चुके हैं. इन पिशाचों, इन विकृत लोगों ने हमारी आने वाली पीढ़ियों को मूल्यों से वंचित करने की शपथ ले ली है.”

मनोज मुंतशिर के बयान पर सोशल मीडिया पर बहस जारी!
मनोज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े दिख रहे हैं, तो कुछ लोग उनके बयान को विवादास्पद मान रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरे विवाद पर आगे क्या प्रतिक्रिया आती है!

यह भी पढ़ें:

गौतम गंभीर का मास्टरस्ट्रोक – इंडिया ए के खिलाड़ियों को निखारने का मिशन