एमटीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो रोडीज 20 के ऑडिशन राउंड के बाद अब जर्नी की शुरुआत हो चुकी है। इस बार शो में चारों गैंगलीडर्स – प्रिंस नरूला, एल्विश यादव, नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती – ने अपनी-अपनी गैंग में कुछ शानदार रोडीज को शामिल किया है। इस सीजन में मुकाबला काफी तगड़ा होने वाला है।
हालांकि, मुकाबला सिर्फ कंटेस्टेंट्स के बीच ही नहीं, बल्कि गैंगलीडर्स के बीच भी जबरदस्त देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर नेहा और रिया के बीच शो में कैट फाइट हो रही है, वहीं दूसरी ओर प्रिंस और एल्विश भी एक-दूसरे से दो-दो हाथ करने में पीछे नहीं हैं। हाल ही में शो के लेटेस्ट प्रोमो में यह दिखाया गया कि प्रिंस और एल्विश के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर पर्सनल अटैक तक करना शुरू कर दिया।
क्या हुआ था पूरी घटना? शो के नए प्रोमो में यह दिखाया गया है कि जर्नी शुरू होते ही एक टास्क के दौरान प्रिंस और एल्विश के बीच बहस हो रही है। यह बहस इस हद तक बढ़ जाती है कि दोनों एक-दूसरे पर पर्सनल अटैक करने लगते हैं। सबसे पहले, एल्विश प्रिंस से कहते हैं, “संभालो अपना टाइम भाई”, जिस पर प्रिंस जवाब देते हैं, “संभाला हुआ है।”
फिर एल्विश कहते हैं, “हमारा तो टाइम चल रहा है”, और प्रिंस जवाब में कहते हैं, “हमारा भी चल रहा है, पिछले 10 साल से चलता आ रहा है।” इसके बाद एल्विश कहते हैं, “कुछ नहीं चल रहा तुम्हारा।” फिर एल्विश ने प्रिंस को सांपों से तुलना करते हुए कहा, “तुम्हारे जैसे सांप होते हैं जिनपर केस लगे होते हैं।” इस पर प्रिंस को गुस्सा आ जाता है और वह कहते हैं, “तेरे ऊपर केस लगा हुआ है, हमारे ऊपर नहीं।”
फिर तो बात और भी बढ़ गई जब एल्विश ने प्रिंस को कहा, “एक थप्पड़ लगेगा ना”, जिस पर प्रिंस ने जवाब दिया, “तेरे को मारूंगा।” दोनों की यह बहस इतना तूल पकड़ लेती है कि वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स देखते रह जाते हैं।
यह भी पढ़ें:
भारतीय टीम का स्क्वॉड जारी: बुमराह की जगह मिलेगा यह युवा तेज गेंदबाज