कटरीना कैफ हुईं ‘छावा’ से प्रभावित, विकी कौशल की एक्टिंग पर कही दिल छू लेने वाली बात

विकी कौशल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इससे पहले, 13 फरवरी को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें विकी के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड सुपरस्टार कटरीना कैफ भी मौजूद थीं। फिल्म देखने के बाद कटरीना इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया और फिल्म की तारीफों के पुल बांध दिए।

कटरीना ने ‘छावा’ को बताया जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस
कटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए बताया कि ‘छावा’ ने उन पर गहरा प्रभाव डाला है। उन्होंने लिखा,
“क्या शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है! छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को बड़े पर्दे पर जीवंत करना अविश्वसनीय है। लक्ष्मण उतेकर ने इस कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश किया है, जो काबिल-ए-तारीफ है।”

फिल्म के आखिरी 40 मिनट ने किया स्पीचलेस
कटरीना ने आगे लिखा,
“फिल्म के आखिरी 40 मिनट ने मुझे हैरान कर दिया। यह इतनी प्रभावशाली है कि देखने के बाद मैं स्पीचलेस हो गई। मैंने सुबह का ज्यादा समय यह सोचते हुए बिताया कि इसे एक बार फिर से देखा जाए। इस फिल्म का मुझ पर ऐसा असर हुआ, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।”

विकी कौशल के लिए लिखा खास मैसेज
अपने पति और फिल्म के लीड एक्टर विकी कौशल के लिए कटरीना ने लिखा,
“आप सच में अद्भुत हैं! हर बार जब आप स्क्रीन पर आते हैं, तो आप अपने किरदार में पूरी तरह ढल जाते हैं। हर शॉट को आप बेमिसाल बना देते हैं। आपकी एक्टिंग स्किल्स को देखकर गर्व महसूस होता है।”

फिल्म की पूरी टीम को दी बधाई
कटरीना ने फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान को भी मेंशन करते हुए लिखा,
“आप एक विजनरी हैं। आप न सिर्फ कलाकारों को सपोर्ट करते हैं, बल्कि उन पर पूरा भरोसा भी जताते हैं। यह फिल्म बड़े पर्दे पर देखने लायक है। पूरी टीम ने शानदार काम किया है। सभी को मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई!”

‘छावा’ को लेकर बढ़ा फैंस का उत्साह
कटरीना के इस शानदार रिव्यू के बाद फैंस में फिल्म को लेकर और भी उत्सुकता बढ़ गई है। विकी कौशल की परफॉर्मेंस और लक्ष्मण उतेकर की डायरेक्शन को लेकर पहले ही काफी चर्चा थी, अब कटरीना के इस पोस्ट ने फिल्म को लेकर और ज्यादा हाइप क्रिएट कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

क्या आप भी केंद्रीय बजट का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं? यहां जानें कैसे