रोहमन शॉल का इमोशनल कन्फेशन: “सुष्मिता सेन हमेशा रहेंगी मेरी जिंदगी का हिस्सा”

मॉडल और एक्टर रोहमन शॉल अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं, खासकर सुष्मिता सेन के साथ उनके रिश्ते को लेकर। दोनों लंबे समय तक साथ थे, लेकिन फिर अलग हो गए। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती बनी रही और अक्सर दोनों को साथ स्पॉट किया जाता है। इतना ही नहीं, रोहमन की सुष्मिता की बेटियों के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है।

हाल ही में रोहमन ने अपने रिलेशनशिप, करियर और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है।

सुष्मिता को बताया “लीजेंड”
रोहमन शॉल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मेरे और सुष्मिता के रिश्ते ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। लेकिन मैंने कभी इस अटेंशन को अपने ऊपर प्रेशर बनने नहीं दिया। शुरुआत में तो इससे मुझे फर्क नहीं पड़ा, लेकिन जब हमारा रिश्ता खत्म हुआ और मैंने एक्टिंग की शुरुआत की, तो वही रिश्ते की यादें मेरा इमोशनल सपोर्ट बन गईं।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप की चर्चा उनके लिए कभी मुश्किल रही, तो उन्होंने बेझिझक कहा, “जिसके साथ मेरा नाम जुड़ा है, वो एक लीजेंड हैं। वो मेरी जिंदगी का हिस्सा थीं और हमेशा रहेंगी। इससे मुझे कोई शर्मिंदगी नहीं बल्कि गर्व होता है, क्योंकि प्यार करना कोई गलत बात नहीं है।”

फिलहाल सिंगल, लेकिन प्यार पर भरोसा कायम
रोहमन ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में आगे कहा, “मैं जैसा हूं, उस पर मुझे गर्व है। आज भी मैं उस रिश्ते को खूबसूरत मानता हूं और उससे जुड़ी कोई शिकायत नहीं है।”

उन्होंने यह भी बताया कि ब्रेकअप के बाद भी उन्हें प्यार पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “अभी मेरा फोकस पूरी तरह से करियर पर है। पहले मैं खुद को सेट करना चाहता हूं, फिर प्यार तो हो ही जाएगा। फिलहाल मैं सिंगल हूं और मेंटली नए रिश्ते के लिए तैयार हूं।”

करियर पर फोकस, खुद को नए नजरिए से देख रहे हैं रोहमन
अब रोहमन एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। उनका मानना है कि एक्टिंग ने उन्हें खुद को एक नए नजरिए से देखने का मौका दिया है। वे कहते हैं, “अब मैं अपने करियर और खुद पर फोकस कर रहा हूं। यही मेरी प्राथमिकता है।”

ब्रेकअप के बाद भी रिश्ते में है इज्जत और दोस्ती
रोहमन और सुष्मिता के रिश्ते में भले ही प्यार की जगह दोस्ती ने ले ली हो, लेकिन दोनों के बीच इज्जत और सम्मान अब भी बरकरार है। यही वजह है कि दोनों अलग होने के बावजूद एक-दूसरे की जिंदगी में खास जगह बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

कहीं आप भी गिलोय का सेवन जरूरत से ज्यादा तो नही कर रहे है अगर हां तो जाने ले इसके दुष्प्रभाव