प्रीतम के बाद इस्माइल दरबार के घर चोरी, 2 दिन में दूसरा बड़ा मामला

मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर इस्माइल दरबार के सूरत स्थित घर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोर घर से करीब 30 लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के ऑफिस में भी चोरी का मामला दर्ज किया गया था।

दो दिन में दूसरी बड़ी चोरी
गौरतलब है कि 8 फरवरी को प्रीतम के ऑफिस में काम करने वाला एक ऑफिस बॉय 40 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। और अब, इस्माइल दरबार के घर पर चोरी की खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है।

घर में बेटी-दामाद थे मौजूद
इस्माइल दरबार अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहते हैं, लेकिन उनका एक घर सूरत में भी है। घटना के वक्त उनकी बेटी और दामाद सूरत वाले घर में मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, चोरी की जानकारी भी उन्हीं की ओर से दी गई है।

जांच जारी, चोरों का सुराग बाकी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरी के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है। क्या यह दोनों घटनाएं महज इत्तेफाक हैं या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है? इस पर भी जांच एजेंसियां काम कर रही हैं।

म्यूजिक इंडस्ट्री में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सेलेब्स की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

यह भी पढ़ें:

भारतीय टीम का स्क्वॉड जारी: बुमराह की जगह मिलेगा यह युवा तेज गेंदबाज