पत्नी – तुम हमेशा मेरा जन्मदिन भूल जाते हो!
पति – अरे, ऐसा मत कहो, मैं तो हर साल गूगल पर “तूफान कब आएगा?” सर्च करता हूँ! 😆
**********************************************************
टीचर – बच्चो, ईमानदारी की परिभाषा बताओ?
गोलू – ईमानदारी वो होती है जो एग्जाम में चोरी करने के बाद भी पकड़े जाने पर कबूल करनी पड़े! 🤣
**********************************************************
डॉक्टर – तुम्हें किस चीज से एलर्जी है?
पप्पू – शादी से!
डॉक्टर – वो कैसे?
पप्पू – जैसे ही शादी की बात होती है, पूरे शरीर में झुनझुनी होने लगती है! 😜
**********************************************************
संजू – यार, मैं अपने ससुराल में बहुत इज्जत से रहता हूँ!
मोंटू – कैसे?
संजू – जैसे ही मैं वहां जाता हूँ, सब कहते हैं – “अब इसका सम्मान करना!” 😆
**********************************************************
पप्पू बर्थडे पर मोमबत्तियां बुझा रहा था…
गोलू – अब क्या मांग लिया?
पप्पू – दुआ मांग रहा हूँ कि मेरी सास का मोबाइल नंबर बंद हो जाए! 🤣