23 जनवरी से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों के पहले दिन, जहां सभी की नजरें रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे सितारों पर थी, वहीं एक 15 साल के स्कूली लड़के ने इतिहास रच दिया। इस लड़के का नाम है अंकित चटर्जी, जिन्होंने बंगाल के लिए पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। अंकित ने दिग्गज सौरव गांगुली का 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
23 जनवरी 2025 को अंकित ने सिर्फ 15 साल और 361 दिन की उम्र में बंगाल की टीम में कदम रखा और गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच में खेलने का मौका पाया। गांगुली ने 1990 के रणजी ट्रॉफी फाइनल में 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था और बंगाल की जीत का हिस्सा बने थे। अब अंकित ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड अंकित ने अपने जन्मदिन से ठीक पहले बनाया, जो 27 जनवरी को है।
अपने डेब्यू मैच के पहले दिन अंकित को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला क्योंकि हरियाणा की पारी के समाप्त होने के बाद बंगाल को ज्यादा समय नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने एक शानदार चौका लगाया। अब अगले दिन वह अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे।
अंकित इस वक्त 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं और जूनियर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में 42 की औसत से 376 रन बनाए थे और कूच बेहार ट्रॉफी में भी 41 की औसत से 325 रन की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें:
इस फल के छिलके से आप भी अपने दाग धब्बे से छुटकारा पाकर पा सकते है बेदाग और चमकदार त्वचा