सैफ अली खान अटैक केस में नए और बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं। सैफ पर हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सैफ अली खान को मंगलवार शाम को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच वे अपने घर सतगुरु शरण लौट आए हैं।
कौन है आरोपी?
हमले के आरोप में गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम शरिफुल इसलाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमिन फाकिर है। शुरुआत में उसने पुलिस को अपनी पहचान छिपाने की कोशिश करते हुए खुद को विजय दास और कोलकाता निवासी बताया। हालांकि, पुलिस ने उसकी पहचान का खुलासा उसके फोन से मिले दस्तावेज़ों के जरिए किया। जांच में पता चला कि यह शख्स भारत का नहीं बल्कि बांग्लादेश का नागरिक है।
आरोपी ने क्यों किया हमला?
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सैफ के घर में घुसने की योजना बहुत ज्यादा पैसों के लालच में बनाई थी। हालांकि, उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह घर एक सेलिब्रिटी का है। जब उसने हमला किया, तो डर की वजह से वह सैफ के घर के गार्डन में दो घंटे तक छिपा रहा।
आरोपी ने कहा, “मुझे डर था कि कहीं मुझे पुलिस पकड़ न ले। इसलिए मैं गार्डन में छिपा रहा। मुझे यह भी नहीं पता था कि मैंने किसे निशाना बनाया है।”
पुलिस अब भी आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस घटना के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाया जा सके।
सैफ की हालत और डॉक्टर्स की सलाह
सैफ अली खान 21 जनवरी 2025 की शाम को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। उन्हें कड़ी सुरक्षा में घर लाया गया। डॉक्टर्स ने सैफ को पूरी तरह ठीक होने तक बेड रेस्ट करने की सख्त हिदायत दी है। उन्हें शूटिंग, भारी वजन उठाने और जिम जाने से मना किया गया है।
सैफ अली खान फिलहाल घर पर हैं, और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह घटना न केवल सैफ बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए एक बड़ी चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:
भारतीय टीम का स्क्वॉड जारी: बुमराह की जगह मिलेगा यह युवा तेज गेंदबाज