विदर्भ के कप्तान करुण नायर इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। वडोदरा के मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड पर राजस्थान के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने लगातार चौथा शतक जमाकर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। उनकी इस शानदार फॉर्म ने उन्हें टीम इंडिया में वापसी का प्रबल दावेदार बना दिया है। करुण नायर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उनका बल्ला जोरदार तरीके से बोल रहा है।
77 गेंदों पर जड़ा शतक
राजस्थान द्वारा दिए गए 292 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की पारी की शुरुआत यश राठौड़ और ध्रुव शौरी ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। यश के आउट होते ही करुण नायर क्रीज पर आए और आते ही विपक्षी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। उन्होंने केवल 77 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से शतक पूरा किया।
इस पारी के साथ करुण नायर लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक बनाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। कुल मिलाकर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह पांचवें खिलाड़ी हैं।
खलील अहमद की गेंदों पर बरसे नायर
शतक पूरा करने के तुरंत बाद नायर ने तेज गेंदबाज खलील अहमद के एक ओवर में 24 रन बटोरे। उन्होंने इस ओवर में तीन चौके और दो छक्के जड़े। उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत विदर्भ ने 43.3 ओवर में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली।
विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक
विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप डी में सभी मैच जीतकर नॉकआउट में जगह बनाई। करुण नायर ने टूर्नामेंट के पहले मैच से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ के खिलाफ क्रमशः 112*, 111*, 163* और 44* रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं।
नायर विजय हजारे ट्रॉफी के एक संस्करण में पांच शतक लगाने वाले तमिलनाडु के एन जगदीशन के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह देवदत्त पडिक्कल और जगदीशन के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार करुण नायर
इस शानदार फॉर्म के बाद करुण नायर ने टीम इंडिया में अपनी दावेदारी को मजबूत कर दिया है। उनका यह प्रदर्शन न केवल विजय हजारे ट्रॉफी में बल्कि आने वाले अन्य टूर्नामेंट्स में भी चर्चा का विषय बना रहेगा।
यह भी पढ़ें:
कहीं आप भी गिलोय का सेवन जरूरत से ज्यादा तो नही कर रहे है अगर हां तो जाने ले इसके दुष्प्रभाव