श्रुतिका अर्जुन ने बिग बॉस 18 के घर से बाहर आकर बढ़ाया दिग्विजय राठी से दोस्ती का हाथ

बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले श्रुतिका अर्जुन का सफर खत्म हो गया। उन्होंने घर में अपने एंटरटेनमेंट से सभी को खुश किया और चुम संग अपनी दोस्ती से एक मिसाल भी पेश की। हालांकि, दिग्विजय राठी के इविक्शन के बाद उन्हें ट्रोल किया गया था, न केवल ऑडियंस ने बल्कि घरवालों और खुद सलमान खान ने भी उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। लेकिन अब जब श्रुतिका घर से बाहर आई हैं, तो उन्होंने ऐसा कदम उठाया कि सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब मिला।

श्रुतिका को है दिग्विजय राठी के इविक्शन का पछतावा

श्रुतिका अर्जुन ने अपने इविक्शन के बाद के इंटरव्यू में कई खुलासे किए। उन्होंने दिग्विजय राठी के इविक्शन का अफसोस जताया और कहा कि उनके पास विकल्प था कि वो अपना फैसला बदल सकती थीं, लेकिन गुस्से में आकर उन्होंने राठी को रैंकिंग में 13वें नंबर पर रखा। श्रुतिका ने कहा कि अगर वह चाहतीं तो रैंकिंग में सुधार कर राठी को बचा सकती थीं।

बाहर आते ही बढ़ाया दोस्ती का हाथ

बिग बॉस 18 के घर से बाहर निकलते ही श्रुतिका ने सबसे पहले दिग्विजय राठी को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया और उनकी ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया। इस कदम से श्रुतिका ने अपने तनावपूर्ण रिश्ते को सुधारा और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

श्रुतिका की वजह से इविक्ट हुए थे दिग्विजय

दरअसल, बिग बॉस 18 में जब श्रुतिका अर्जुन को टाइम गॉड की पावर मिली थी, तो उन्हें कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने के लिए कहा गया था। इस दौरान उन्होंने राठी को रैंकिंग में 13वें नंबर पर रखा, जो बाद में उनके इविक्शन का कारण बना। हालांकि, बिग बॉस ने उन्हें रैंकिंग में बदलाव का मौका भी दिया था, लेकिन गुस्से में आकर वह अपने फैसले पर अडिग रही थीं, जिससे दिग्विजय राठी का अनसस्पेक्टेड इविक्शन हो गया।

यह भी पढ़ें:

क्या आप भी बालों को मेंहदी से कलर करते समय करते है ये गलतियां