सस्पेंस और रोमांच से भरपूर ‘वधुवू’ सीरीज: आपको चौंका देगा हर मोड़

साल 2023 में एक ऐसी वेब सीरीज रिलीज हुई, जिसने दर्शकों के दिमाग को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया। इस वेब सीरीज की कहानी से लेकर कास्ट भी बेहद ही शानदार है। फिल्म का रोमांच और कातिल की तलाश आपको भी उलझाकर रख देगी। अगर आपको अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ पसंद आई थी तो इस सीरीज का हर एक सीन आपको दहला देगा। इस वेब सीरीज में आपको हर कदम पर ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं ‘वधुवू’ वेब सीरीज की।

‘वधुवू’ में अविका गौर और नंदू की शानदार एक्टिंग इस वेब सीरीज में अविका गौर और नंदू लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस शो में नंदू ने अविका के पति का रोल निभाया है। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन पलुरी कृष्णा ने किया है।

कहानी में है एक बड़ा ट्विस्ट ‘वधुवू’ की कहानी अविका की शादी से शुरू होती है। इस शादी में हर कोई बहुत खुश है लेकिन सीरीज शुरू होने के 5 मिनट बाद ही कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर दर्शकों के होश उड़ जाते हैं।

‘वधुवू’ का रीमेक इस तेलुगु वेब सीरीज को सहाना दत्त ने लिखा है। बता दें कि यह शो बंगाली सीरीज ‘इंदू’ का रीमेक है, जिसमें अविका के किरदार का नाम इंजूरी इंदू है।

प्रसिद्ध एक्ट्रेस अविका गौर की शानदार वापसी बता दें कि अविका गौर और नंदू की इस वेब सीरीज को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस शो को IMDB पर 6.2 रेटिंग मिली है।

सस्पेंस से भरपूर सीरीज बता दें कि ‘वधुवू’ वेब सीरीज का सस्पेंस देखकर आपकी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। यह वेब सीरीज आपको एक मिनट के लिए भी बोर नहीं करेगी।

‘वालिका वधू’ से मिली पहचान बता दें कि एक्ट्रेस अविका गौर सीरियल ‘वालिका वधू’ से फेमस हुई थीं। इस शो के जरिए अविका ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें:

इस फल के छिलके से आप भी अपने दाग धब्बे से छुटकारा पाकर पा सकते है बेदाग और चमकदार त्वचा