हड्डी के सेट पर Nawazuddin के साथ काम करना रहा मजेदार,’ जीशान अय्यूब ने बताया अपना एक्सपीरियंस

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. 23 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया था और अब फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार है जो कि 7 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. नवाजुद्दीन के अलावा फिल्म में अनुराग कश्यप और जीशान अय्यूब भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

रईस, आर्टिकल 15 और नो वन किल्ड जेसिका जैसी कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल कर जीशान अय्यूब अब ‘हड्डी’ में दिखने के लिए तैयार हैं. फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर ने ‘हड्डी’ को लेकर दर्शकों के रिस्पॉन्स पर बात की. उन्होंने कहा कि ऑडियंस का फिल्म के लिए पॉजीटिव रिस्पॉन्स होगा.
‘हड्डी’ को मिलेगा कैसा फीडबैक
इस सवाल पर कि जीशान अपने काम को वो कितना क्रिटिसाइज करते हैं और उन्हें क्या लगता है कि फिल्म को दर्शकों रईस एक्टर ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने काम को लेकर काफी आलोचनात्मक हूं. मेरे डिस्क्रिप्टिव कैरेक्टर की वजह से यह बड़ा होने के बजाय खास होन मायने रखता है. इसलिए मुझे नहीं पता कि इसे किस तरह का फीडबैक मिलेगा, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह पॉजीटिव होगा.’

‘हड्डी’ के सेट से शेयर किया अपना सबसे यादगार पल
जीशान ने आगे कहा कि मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है और सभी सीन करने में मुझे बहुत मजा आया, इसलिए मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इसका मजा लेंगे. इसके बाद जीशान ने ‘हड्डी’ के सेट से अपने सबसे यादगार पल को याद किया और बताया कि वो आमतौर पर यादगार पलों को याद नहीं कर पाते लेकिन ‘हड्डी’ का सेट मजेदार था.

नवाजुद्दीन के साथ ऐसा था एक्सपीरियंस
‘हड्डी’ एक्टर ने कहा, ‘आम तौर पर हम वहीं बैठ कर बातें करते थे और मौज-मस्ती करते थे. मैंने नवाज के साथ एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा), थिएटर, फिल्मों में क्या हो रहा है और कई दूसरी चीजों के बारे में बहुत दिलचस्प चर्चा की. हमने कई बड़े मुद्दों पर भी बात की है. तो यह मजेदार और एक एक्सपीरियंस था जिसका मैं हमेशा एंजॉय करूंगा.’

यह भी पढे –

जानिए,अगर आपको भी होता है माइग्रेन का दर्द तो इन चीजों को डाइट से निकालकर फेंक दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *