जब एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने पहन ली थी स्कर्ट-शर्ट, रामायण की सीता को इस अवतार में देख नाराज हो गए थे फैंस

अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने शो रामायण में मां सीता का रोल प्ले किया था. इस शो और रोल ने दीपिका को घर-घर में पॉपुलर कर दिया. हर कोई उन्हें सम्मान देता है. मां सीता के रोल के बाद दीपिका को किसी और रोल में स्वीकार करना फैंस के लिए काफी मुश्किल रहा है. दीपिका भी अपने फैंस की फीलिंग्स का ख्याल रखती हैं. हालांकि, एक बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक री-यूनियन पार्टी की फोटोज शेयर की दी थी. जिसके बाद वो बहुत ट्रोल हुई थीं.

फोटो में वो स्कूल यूनिफॉर्म पहने दिख रही थीं. उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्कर्ट पहनी थी. इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए थे और टाई भी लगाई थी. उन्हें इस तरह के अटायर में देखना फैंस को पसंद नहीं आया. फैंस उनसे नाराज हो गए थे. इसके बाद दीपिका को सफाई देनी पड़ी थी. उन्होंने कहा था कि ये एक गलती थी.

‘मुझे इस रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी. वर्ना मैं ऐसा कभी नहीं करती. मैं अपने फैंस को हर्ट नहीं पहुंचाना चाहती. मुझे बुरा फील हुआ कि मुझे ट्रोल किया गया. मुझे बुरा लगा कि मैंने फैंस की फीलिंग को हर्ट किया. मुझे पता है कि लोग मुझे सीता के रूप में देखते हैं न कि दीपिका के. मैंने जो किया उस में जस्टीफाई नहीं कर रही हूं. मैं क्लियर हूं कि ये मेरी तरफ से गलती थी.’

बता दें कि ट्रोलिंग के बाद एक्ट्रेस ने फोटोज को डिलीट कर दिया था. उन्होंने इस बारे में कहा,’मुझे एहसास हुआ कि लोग दुखी हुए. दुनिया में बहुत कुछ हो रहा है. एक और मुद्दा क्यों जोड़ें?’

बता दें कि इस फोटो में दीपिका के हाथ में एक ड्रिंक भी नजर आ रही थी, जिसे देखकर लोग पूछ रहे थे कि वो क्या पी रही हैं. इस बारे में बताते हुए दीपिका ने कहा था,’मैं अल्कोहल नहीं ले रही थी. ये छोटा सा गेट टुगेदर था. पुराने दोस्त इकट्ठा हुए थे और सब पुराने दिनों को याद कर रहे थे.’

यह भी पढे –

सीने में दर्द का मतलब सिर्फ हार्ट अटैक ही नहीं, इन बीमारियों के भी हो सकते हैं संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *