इंडियाज गॉट टैलेंट 10 में इमोशनल हुईं शिल्पा शेट्टी, छलक पड़े आंसू, ये था कारण

इंडियाज गॉट टैलेंट जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. शो में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं. इस शनिवार शो म्यूजिक से भरा होने वाला है. शो में रैपर रफ़्तार और सिंगर जसलीन रॉयल नजर आने वाले हैं. वो अपने चार्ट टॉपिंग ट्रैक हीरिए को प्रमोट करते दिखेंगे. शो में दिल्ली का आवारा क्रू भी अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस करेंगे.

आवारा क्रू के फादर्स भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचेंगे. इस मोमेंट पर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी इमोशनल हो जाएंगी और अपने आंसू नहीं रोक पाएंगी, जब वो आवारा क्रू के सदस्यों और उनके फादर्स के बीच का बॉन्ड देखेंगी. शिल्पा शेट्टी क्रू के सदस्यों के फादर्स से कहेंगी,’आपने हमको दिया आवारा. इस मंच ने इनको संवारा. आपने यहां आकर ये प्रूव किया है कि आप आवारा क्रू के लिए लकी चार्म हैं.’

इसके बाद शिल्पा ने क्रू से कहा, ‘आप सभी बेहद टैलेंटेड हैं और ये पहली बार है जब आपने खुशी के साथ में परफॉर्म किया है. आपको इस नए अवतार में देखकर हर कोई ख़ुशी से झूम उठा है.’

इसके बाद किरण खेर ने भी आवारा क्रू की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं शायद पहले कभी आपकी परफॉर्मेंस के लिए खड़ी नहीं हुई थी, लेकिन आज मैं खड़ी हूं क्योंकि मुझे आपकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई है. आपका Jazz Ballet शानदार था. आपकी परफॉरमेंस को देखने के बाद मुझे बहुत खुशी हुई. बहुत अच्छा और आपके पिताओं का हार्दिक स्वागत है. चिंता मत करो, समय के साथ सब कुछ बदल जाता है. वे सब कुछ अच्छे से करेंगे.’

बता दें कि इंडियाज गॉट टैलेंट के शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और बादशाह जज हैं. अर्जुन बिजलानी शो को होस्ट कर रहे हैं.

यह भी पढे –

क्या आप भी चाय के साथ खाते हैं बिस्किट, आज से ही बंद कर दें,जानिए क्यों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *