बेटी के साथ Charu Asopa पहुंची एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर

सुष्मिता सेन की बेटी अलीशा ने अपना जन्मदिन मनाया. इसी बीच अलीशा की बर्थडे पार्टी में चारु असोपा ने भी शिरकत की. चारू अपनी बेटी जियाना के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं. चारु के एक्स हसबैंड राजीव सेन और उनके माता-पिता भी इस पार्टी में सुष्मिता उनकी बेटियों रेनी और अलीशा और अन्य लोगों के साथ मौजूद थे.चारू असोपा ने अपने पूर्व ससुराल वालों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताया. पार्टी में रोहमन शॉल के साथ परिवार के कुछ और लोग भी पार्टी में शामिल हुए.

बेटी के साथ Charu Asopa पहुंची Sushmita Sen के घर
चारु जो पूरे दिन व्लॉग करती हैं, उन्होंने अलीशा के जन्मदिन के कुछ पल दिखाए. मोमबत्ती बुझाने और केक काटने से पहले सुष्मिता ने अलीशा का हाथ पकड़कर विश किया. वहीं प्यारी बुआ सुष्मिता ने ज़ियाना को गले लगाया और ढेर सारा प्यार भी किया. चारू ने कार में जियाना के साथ खेलती सुष्मिता की फोटोज भी शेयर कीं. सुष्मिता ने अपनी बेटी के बर्थडे पर विश करते हुए प्यारा नोट शेयर किया.

एक्ट्रेस ने नोट में लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो मेरा लाइफ का प्यार!!! भगवान ने तुम्हें कितना खास बनाया है…और तुम्हारी मां होने का यह सौभाग्य…मुझे इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता अलीशा!!! मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं शोना!!!” चारू और जियाना का लुक काफी अच्छा लग रहा था. चारू ने बर्थडे गर्ल अलीशा और रेनी के साथ कई सेल्फी क्लिक कीं. चारू हमेशा भाभी सुष्मिता सेन का बहुत आदर करती हैं और वह उन्हें ‘दीदी’ कहकर बुलाती हैं.

चारू और राजीव का 8 जून 2023 को हो गया था तलाक

तलाक के बाद राजीव और चारू जियाना का साथ मिलकर पालन-पोषण कर रहे हैं. ज़ियाना अपनी मां चारू के साथ रहती है और कभी-कभी राजीव उससे मिल लेते हैं. चारू और राजीव की शादी 16 जून 2019 को हुई और 8 जून 2023 को उनका तलाक हो गया. चारू की बात करें तो वह इन दिनों कैसा है ये रिश्ता अंजाना में नजर आ रही हैं.

यह भी पढे –

जानिए,सिर्फ किडनी नहीं…शरीर के इन अंगों में भी बन सकती है ‘पथरी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *