आर माधवन ने The Vaccine War का पहला रिव्यू किया शेयर

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ का प्रीमियर हाल ही में न्यूयॉर्क में हुआ था. वहीं एक्टर आर माधवन ने फिल्म रिव्यू शेयर किया है. इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी टूर के हिस्से के रूप में आयोजित विशेष स्क्रीनिंग में माधवन दर्शकों में मौजूद सितारों में से एक थे. माधवन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की सराहना की. उन्होंने कहा कि फिल्म देखते समय उन्होंने खुशी मनाई, तालियां बजाईं और रोए भी. एक्टर ने फिल्म में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, नाना पाटेकर और राइमा सेन की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ की है.

आर माधवन ने फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया
आर माधवन ने फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का फर्स्ट रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, “अभी-अभी “द वैक्सीन वॉर” देखी और भारतीय वैज्ञानिक समुदाय के शानदार बलिदानों और उपलब्धियों को देखकर मेरे दिमाग चकरा गया, जिसने भारत की पहली वैक्सीन बनाई और सबसे चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान देश को सुरक्षित रखा, एक मास्टर स्टोरीटेलर विवेकाग्निहोत्री द्वारा बताया गई जो आपको एक ही समय में खुश करती है, तालियां बजवाती है, रूलाती है और एक्साइटमेंट से भर देत हैं.”

माधवन ने आगे लिखा, “सभी कलाकारों, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, नाना पाटेकर राइमान से (और उनमें से हर एक) का शानदार प्रदर्शन हमारे भारतीय वैज्ञानिकों (महिलाओं) के बलिदान और सरासर धैर्य को बहुत खूबसूरती से और प्रभावशाली तरीके से दर्शाता है.” उन्होंने आगे लिखा, “ भारतीय वैज्ञानिक समुदाय आपके प्रति कृतज्ञता के ऋणी हैं. सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाएं और अपनी सुपरवुमन के लिए टिकट जरूर खरीदें जिन्होंने आपको लॉकडाउन से बचने में मदद की..डोमेस्टिक हेल्प्स एंड द लवली लेडी.”

कब रिलीज होगी ‘द वैक्सीन वॉर’
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द वैक्सीन वॉर’ में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, राइमा सेन और पल्लवी जोशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘द वैक्सीन वॉर’ फिल्म कोविड-19 महामारी की कठिन अवधि के दौरान हेल्थ प्रोफेशनल्स और वैज्ञानिकों की अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करती है.

यह भी पढे –

क्या आप जानते है,वजन घटाने से भी ज्यादा टफ है उसे मेंटेन रखना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *