सनी देओल की ‘Gadar 2’ की रफ्तार पड़ी धीमी, 13वें दिन किया इतना कलेक्शन

सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है और दो हफ्तों में ही ये फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म पर लोग भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. वीकडे़ में भी फिल्म ठीक-ठाक बिजनेस कर रही है. गदर 2 का अब तेरहवे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. कलेक्शन देखने के बाद कहा जा सकता है कि फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है लेकिन उम्मीद की जा रही है वीकेंड पर ये फिर कोई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगी.

गदर 2 को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और फिल्म को लोगों का अभी भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है. हर कोई फिल्म देखने जा रहा है और थिएटर में खूब तालियां बजा रहे हैं. थिएटर की खूब वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें लोग तालियां और सीटियां बजाते नजर आ रहे हैं.

गदर 2 ने तेरहवे दिन किया इतना कलेक्शन
गदर 2 का तेरहवे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म इस वीकेंड तक 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 13वें दिन करीब 10.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 411.10 करोड़ हो जाएगा.

गदर 2 के आगे फीकी पड़ी सारी फिल्में
सनी देओल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. इसी दिन अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी रिलीज हुई थी. गदर 2 के आगे ओएमजी 2 का टिकना मुश्किल हो गया है. ओएमजी 2 अभी तक 120 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है. इसके बाद अभिषेक बच्चन की घूमर रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की तो हालत बहुत बुरी है. घूमर अभी तक 4-5 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है. वहीं गदर 2 देखो तो 500 करोड़ के करीब पहुंचती नजर आ रही है.

यह भी पढे –

शरीर में कभी न होने दें इस विटामिन की कमी, वरना आप हो जाएंगे स्किन डिजीज के शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *